बिलासपुर -हम भारत के लोग एवम किसान मजदूर महासंघ किये जा रहे किसान आंदोलन के 21 वे दिन शहर का पंजाबी सिक्ख समाज समर्थन में शामिल होकर जपू जी साहेब का पाठ व अरदास कर मोम बत्ती जलाकर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।*

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

बिलासपुर -हम भारत के लोग एवम किसान मजदूर महासंघ किये जा रहे किसान आंदोलन के 21 वे दिन शहर का पंजाबी सिक्ख समाज समर्थन में शामिल होकर जपू जी साहेब का पाठ व अरदास कर मोम बत्ती जलाकर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए।*पंजाबी सिक्ख समाज के रणजीत सिंह खनूजा ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी किसानों को आतंकवादी कहना बंद करे व हमसे देश भक्ति का प्रमाण न मांगे, हम शहीद भगत सिंह और गुरु गोविंद सिंह के लाल है और पूरे संसार को खिलाने वाले है। अतः किसानों के सब्र का इम्तिहान न ले ये किसान बिल वापस लिए बिना वापस नहीं लौटने वाले है ये याद रखना। हम भारत के संयोजक अशोक शिरोडे ने तीनों कृषि कानूनों को देश के किसानों को गुलाम बनाने वाला बताते हुए कहा कि किसानों का यह संघर्ष किसान, जमीन, जमीर, लोकतंत्र को बचाने के लिए है।
श्याम मूरत कौशिक ने कहा कि भारत के 70 अन्न दाता दिल्ली में आंदोलन में शहीद हो गए किन्तु प्रधानमंत्री के पास उनके लिए समय और 1 शब्द भी नहीं है यह बहुत ही दुःख की बात है।* एटक नेता कामरेड पवन शर्मा ने स्वतंत्रता की लड़ाई में सिख समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए किसान आंदोलन में उनकी भूमिका की सराहना की। किसान नेता नंद कश्यप ने किसान आंदोलन को देश के आम आदमी की लड़ाई निरूपित किया।
*आज के धरना प्रदर्शन को पंजाबी सिक्ख समाज के महावीर सिंह , राजदीप सिंह, छाबड़ा सहित पवन शर्मा, मो आसिफ, नंद कश्यप, डॉ अशोक शीरोडे, आशा सुबोध, एड लखन सिंह ,अंबिका कौशिक, आसिफ भाभा ने भी संबोधन में किसान विरोधी बिल को तत्काल वापस लेने की मांग मोदी सरकार से कड़े शब्दों में करते हुए चेतावनी दिए कि ये आंदोलन बिल रद्द होने तक बन्द होने वाला नहीं है।*
धरना प्रदर्शन के अंत में मोम बत्ती जला कर दिल्ली के आंदोलन में शहीद किसानों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*आज के प्रदर्शन में अंबिका कौशिक, सत्यभामा अवस्थी, जीशान खोखर, भोलाराम साहू सा का., रविन्द्र सिह कांग्रेस नेता पंजाबी सिक्ख समाज के दलजीत सिंह, यशपाल दुआ, हरमेश सिंग चाना, अमृत सिंह, तमधिर सिंग, सनप्रित सिंग, एड गुरुदेव सिंग गांधी, आंसू सिंह, जसनुर सिंह, मंजीत सिंह, जागीर सिंह, मझबिर सिंह, दिलदार सिंह, बलजीत सिंह खनूजा, तुषार हुरा, जसमीत सिंह आजमानी, सतविंदर सिंह छाबड़ा, जसप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह छाबड़ा, अमरदीप सिंह, कुलवंत सिंह, मरिंद्र सिंह, अशोक सिंह, मनन प्रीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, गुरुप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरबचन सिंह, दिलजोत, सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रभमन जोत सिंह, जी एस छबड़ा, भजुवंट सिंह, अनिल सिंह सहित श्रावणी सोनी, रमेश कश्यप, हितेश तिवारी, किरण गांधी, रामायण रजक पूर्व पार्षद, कैलाश नाथ शर्मा, प्रकाश निषाद, कन्हैया कौशिक एवम् अनेक किसान व आमजन उपस्थित थे।*
कार्यक्रम के अंत मे अधिवक्ता लखन सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यक्रम अनुसार आगामी 13 जनवरी को शाम 5 बजे तीनों काले किसान कानून की प्रतियां नेहरू चौक बिलासपुर में सामूहिक रूप से जलाई जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page