बीजापुर: बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या के विरोध में पत्रकारों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर पुलिस क्लब में पत्रकारों और पुलिस जवानों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन पहुंचा, लेकिन गेट पर ही उन्हें रोक दिया गया। इससे नाराज पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए और राज्यपाल के सचिव को बुलाने की मांग करने लगे। पत्रकारों का कहना था कि यदि राज्यपाल मौजूद नहीं हैं, तो कम से कम उनके सचिव को ज्ञापन लेना चाहिए।
हत्या से प्रदेश में आक्रोश, न्याय की उठी मांग
पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे, जिनका शव 3 जनवरी को एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। उनके परिजनों ने पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।
इस जघन्य हत्या को लेकर प्रदेशभर में पत्रकार संगठनों में आक्रोश है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है। आज पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अंतिम संस्कार किया जाना है।