बालोद जिले में वन विभाग ने बेशकीमती लकड़ियों के अवैध परिवहन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। गश्त के दौरान विभाग ने 8 ट्रैक्टर जब्त किए, जिनमें प्रतिबंधित लकड़ियां भरी हुई थीं।
कहां-कहां पकड़े गए ट्रैक्टर?
वनमंडलाधिकारी बीएस सरोटे ने बताया कि यह कार्रवाई बालोद-लोहारा मुख्य मार्ग, रेलवे फाटक और वनोपज जांच नाका तालगांव जैसे कई स्थानों पर की गई।
- जुंगेरा के पास: 4 ट्रैक्टर।
- बघमरा-बालोद मार्ग रेलवे फाटक: 1 ट्रैक्टर।
- वनोपज जांच नाका तालगांव: 1 ट्रैक्टर।
- ग्राम चैरेल: 2 ट्रैक्टर।
अवैध लकड़ियों का नेटवर्क
वन विभाग ने बताया कि बालोद और आसपास की आरा मिलों में प्रतिबंधित लकड़ियों की खपत होती है। लकड़ियों को मापने के लिए बायपास पर बने धर्म कांटा का उपयोग किया जाता है। इसके बाद लकड़ियां आरा मिलों तक पहुंचाई जाती हैं।
वन विभाग की सतर्कता
वन विभाग का अमला लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है। विभाग ने कहा कि अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आगे की कार्रवाई
पकड़े गए ट्रैक्टर और लकड़ियों को जब्त कर लिया गया है। वन विभाग मामले की जांच कर रहा है और अवैध लकड़ी परिवहन में शामिल माफिया नेटवर्क का खुलासा करने की दिशा में काम कर रहा है।
इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।