सोननदी डेम में अज्ञात युवक का शव मिला: हत्या या हादसा? पुलिस कर रही जांच

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पेंड्रा के सोननदी डेम में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। शव डेम के नीचे 15-20 फीट गहराई में सिर के बल डूबा हुआ पाया गया। घटनास्थल पर खून के छींटे मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी का है।

घटना का खुलासा

गुरुवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने लोअर सोननदी एनीकट के पास शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। कोटमी चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि डेम के ऊपरी हिस्से में खून के निशान भी पाए गए हैं।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम सक्रिय

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी निकिता तिवारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

  • मामले की जांच के एंगल:
    1. हत्या।
    2. हादसा।
      पुलिस दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस शव की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए प्रभावी जांच कर रही है।

आगे की जानकारी पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो सकेगी।

Share this Article