रायपुर: नए साल पर सिर कुचलकर हत्या, निर्माणाधीन घर में मिली 65 वर्षीय व्यक्ति की लाश

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर, 1 जनवरी 2025:
राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में नए साल के पहले दिन एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा की लाश उनके निर्माणाधीन घर के अंदर मिली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ईंट और पत्थर से हमला कर उनकी हत्या की गई। पुलिस इसे पारिवारिक रंजिश का मामला मानकर जांच कर रही है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

कैसे हुआ घटना का खुलासा?
मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब ढाई बजे घटना की सूचना मिली। मृतक राजकुमार शर्मा, जो सेजबहार निवासी थे, सुबह 10:30 बजे कांदुल गांव में स्थित अपने निर्माणाधीन घर गए थे। काफी समय तक घर न लौटने पर परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की। इसके बाद जब लोग निर्माणाधीन घर पहुंचे, तो उन्होंने उनकी लाश जमीन पर पड़ी हुई देखी।

हत्या का तरीका:
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान पाया कि मृतक का सिर ईंट और पत्थरों से कुचला गया था। मौके पर खून के निशान और बिखरे हुए ईंट-पत्थर मिले। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि हत्या से पहले मृतक की किसी से झड़प हुई थी।

पारिवारिक रंजिश का शक:
पुलिस को शक है कि यह हत्या पारिवारिक रंजिश के कारण हुई है और किसी करीबी ने इसे अंजाम दिया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की परिस्थितियां और स्पष्ट होंगी। पुलिस इस मामले में एक संदेही से पूछताछ कर रही है।

पुलिस की कार्रवाई जारी:
मुजगहन पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है। संदिग्ध से पूछताछ के साथ ही, मृतक के पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

निष्कर्ष:
नए साल के पहले दिन ही इस जघन्य हत्याकांड ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस मामले को जल्द सुलझाने की दिशा में काम कर रही है।

Share This Article