अनुसूचित जाति के छात्रवृत्ति मे केन्द्र द्वारा साठ प्रतिशत बढ़ोतरी मोदी जी का सराहनीय कदम -नजमा अज़ीम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

08 जनवरी 2021

रायपुर-{सवितर्क न्यूज़}
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य व छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकादमी की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती नजमा अज़ीम ख़ान ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित सभी अधययनरत छात्रों के हित मे लिए गये निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक बड़ा तोहफा दिया है, इसमें ऐसे छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति में बड़ा फेरबदल करते हुए उनको मिलने वाली छात्रवृत्ति में 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, ताकि ये अपने उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सके। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ तकरीबन 1.5 करोड़ से भी ज्यादा छात्रों को इसका सीधा फायदा मिलने वाला है।श्रीमती खान ने कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास नीति के तहत समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कॄत संकलपित है और इस दिशा मे निरंतर कार्य कर रही है।

Share This Article