न्यायधानी में नशे की सौदागर युवती गिरफ्तार!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

200 नग प्रतिबंधित नशीली गोलियों व आधा किलो गांजा जब्त!

08-जनवरी,2021
रायपुर-[सवितर्क न्यूज़] राजधानी रायपुर की मौहदापारा थाना पुलिस टीम ने निगरानी महिला गुंडा बदमाश ड्रग पैडलर मुस्कान रात्रे को स्वीपर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से 200 नग नशीली गोलियों समेत आधा किलो गांजा भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक महिला रक्सेल गैंग के लिए काम करती थी व शहर के कई थानों में महिला के खिलाफ करीब 10 से ज्यादा मामले दर्ज है। मौदहापारा थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20बी व धारा 21 बी के तहत कार्रवाई की है।
बता दें कि गिरफ्तार युवती कई रहीसजादो के संपर्क में है. और युवती ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट को भी लॉक कर रखा है। जिसको खुलवाने के लिए पुलिस मशक्कत करेगी।

Share This Article