शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म: गर्भवती होने पर कराया एबॉर्शन, आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पांच साल तक किया दैहिक शोषण, शादी से मुकरने पर युवती ने दर्ज कराई FIR

सरगुजा जिले में आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। गांधीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कैसे हुआ मामला सामने?

पीड़ित युवती की पहचान बलरामपुर जिले के बरियों निवासी राहुल सिंह से 2017 में पढ़ाई के दौरान हुई थी। राहुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बातचीत शुरू की और 15 अक्टूबर 2017 को अंबिकापुर के सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में दुष्कर्म किया।

गर्भवती होने पर कराया एबॉर्शन

2021 में युवती गर्भवती हुई, तो राहुल ने दवाएं देकर उसका गर्भपात करा दिया। आरोप है कि 21 अगस्त 2024 तक वह युवती का दैहिक शोषण करता रहा। शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने 30 अक्टूबर 2024 को गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कार्रवाई

गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि राहुल सिंह (27) के खिलाफ धारा 81, 88 बीएनएस और एसटी/एससी एक्ट की धारा 3(2)(ट) के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Share This Article