दुकानदारों से चर्चा की, व्यवसायी बोले ऑक्सीजोन का विरोध नहीं पर सभी को व्यवस्थित पसरा व सुविधा मिले
सप्ताहिक बाजार में व्यवसायियों ने 6 बिंदुओं पर अपनी मांगे रखीछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में सप्ताहिक बाजार में ऑक्सीजोन बनाया जाना है। इससे बाजार लगाने वाले कई व्यवसायी प्रभावित होंगे। इस कारण यहां बरसो से व्यवसाय करने वाले नाराज हैं। ऐसे में रविवार को बाजार के सर्वे के लिए एसडीएम समेत हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी इतवारी ब.अधिकारियों ने पूरे बाजार का भ्रमण किया।
तब व्यवसायियों ने बताया कि 8/8 का पसरा सभी व्यवसायियों के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्हें बताया कि कोई छोटे जगह पर अपना व्यवसाय चला रहा है, तो कोई बड़े जगह पर दुकान लगा रहा है। व्यवसायी कई सालों से यहां दुकान लगाकर अपना पालन पोषण कर रहे हैं।व्यवसायियों ने बताया कि 1 हजार से अधिक व्यवसायी बाजार लगाते हैं और ऐसे में ऑक्सीजोन बनाने के लिए कुछ व्यवसायियों को हटा दिया जाएग, या फिर बिना सुविधा के दूसरे जगह शिप्ट कर दिया जाएगा, तो उनका गुजारा नहीं हो सकेगा।
एसडीएम समेत हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने व्यवसायियों की 6 बिंदुओ को नोट किया है।इतवारी बाजार का सर्वे कर अधिकारियों ने व्यवसायियों से चर्चा कियाकल भी व्यवसायियों ने समस्या से अवगत कराया था शनिवार को बाजार के काफी संख्या में व्यवसायी ऑक्सीजोन को लेकर एसडीएम व निगम आयुक्त से मिले थे। ताकि उन्हें वस्तुस्थिति से अगवत कराया जा सके। बाद में एसडीएम व नगर निगम आयुक्त से व्यवसायियों ने चर्चा किया और रविवार को बाजार पहुंचकर सर्वे करने की बात कही थी।
ऐसे में आज बाजार का निरीक्षण किया गया।सुविधा और पर्याप्त पसरा दिया जाए सप्ताहिक बाजार के अध्यक्ष संतोष पांडे का कहना है कि व्यवसायियों के द्वारा ऑक्सीजोन का विरोध नहीं किया जा रहा है। यहां जितने भी व्यवसायी लंबे समय से बाजार कर अपना पालन पोषण कर रहे हैं, उन्हें दूसरे जगह शिप्ट किया जाता है, तो व्यवस्थित पसरा व पर्याप्त सुविधा दिया जाए।
बाजार में कपड़ा, बर्तन, होटल व्यवसायियों को बड़ा जगह लगता है, ऐसे में अगर सभी को 8/8 का पसरा दे दिया जाएगा, तो उससे व्यवसाय चलाना मुश्किल होगा। अध्यक्ष संतोष पांडे ने बताया कि 6 बिंदुओं में अधिकारी हमारी मांगो को नोट कर ले गए हैं।अतिरिक्त जगह को व्यवस्थित किया जाएगा हाउसिंग बोर्ड के ईई अभिषेक मोहन तिवारी ने बताया कि बाजार का निरीक्षण करते हुए व्यवसायियों से चर्चा की गई है। जो बाजार क्षेत्र का अनुपयोगी जगह है उसमें व्यवसायियों को व्यवस्थित पसरा बनाकर दिया जाएगा और उस खाली व अतिरिक्त जगह का उपयोग किया जाएगा।