तलवार से केक काटने पर रायपुर में कार्रवाई युवक गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

जन्मदिन पर देर रात सड़क पर मचाया था हुड़दंग, आर्म्स एक्ट में पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी के पास से तलवार भी जब्त किया है।रायपुर में एक युवक का सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटने का वीडियो जमकर वायरल हुआ। इसमें एक युवक के हाथ में तलवार दिख रहा था। इसमें दोस्तों के कंधे पर बैठकर हवा में तलवार लहराते भी नजर आया था।

इस मामले में पुलिस ने गोगांव निवासी डिगेश्वर पटेल उर्फ.ये वीडियो 22 दिसंबर का गोगांव इलाके का है। विक्की पटेल ने खुद इसे अपने आईडी से वीडियो अपलोड हुआ था। आईडी का नाम बॉस है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है एक ही युवक सड़क पर तलवार से अपने सामने रखे केक को काट रहा है। वही करीब दो-तीन दर्जन लड़के भी वहां पर मौजूद थे।

इसके बाद सभी देर रात तेज धुमाल की आवाज में नाच रहे है।रायपुर पुलिस तलवार और चाकू पकड़कर सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है।कंधे पर बैठकर तलवार लहरायाइस दौरान तलवार पकड़े युवक को उसके दोस्तों ने कंधे पर उठा लिया। फिर वह हवा में लगातार तलवार लहरा रहा था।

इस बीच तलवार लगने से कोई भी व्यक्ति घायल भी हो सकता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया है।पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजा है।सोशल मीडिया में न्यूसेंस फैलाने वालों पर हुआ था एक्शनरायपुर पुलिस तलवार और चाकू पकड़कर सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड करने वालों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है।

रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह ने बीते हफ्ते शहर भर के बदमाशों को गंज थाने में बुलाकर फटकार लगाई थी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया में हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर सख्त एक्शन होगा।इसके अलावा इस मामले में एंटी क्राइम यूनिट के सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली टीम को भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए है।

Share This Article