“मोबाइल शॉप मालिक की संदिग्ध मौत: हत्या की आशंका परिजनों का हंगामा, सड़क जाम”

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोरबा में मोबाइल दुकान संचालक की खून से लथपथ लाश मिली है। मृतक की पहचान विनय कश्यप (30साल) के रूप में हुई है, जो निरधी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक विनय गुरुवार रात रतनपुर हाई स्कूल चौक पर स्थित अपनी ए वी मोबाइल दुकान बंद कर घर के लिए निक.लेकिन वो घर नहीं पहुंचे।

शुक्रवार सुबह उनकी लाश सिल्ली मोड़, पाली के पास मिली। विनय के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। वहीं जांच में देरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों और विनय के परिजनों ने रतनपुर-पेंड्रा रोड पर चक्का जाम कर दिया है। जिसके चलते इस रोड पर वाहनों की कतार लग गई।रात दस बजे के बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया ।

विनय के पिता चंद्रप्रकाश कश्यप ने बताया कि वो पार्टनरशिप में दुकान चलाता था। रोज की रात करीब 9:30 बजे दुकान बंद कर घर आने के लिए निकला था। लेकिन रात दस बजे के बाद भी जब वो घर नहीं पहुंचा और अपने उसे काल किया। लेकिन विनय का मोबाइल स्विच ऑफ आया।इसके बाद हमने उसके दोस्तों और जानने वालों को कॉल कर उसके बारे में पूछा।

कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। हम रात में ही उसकी तलाश में निकले, लेकिन विनय का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह उसकी लाश मिली।लाश के पास टूटा हुआ मिला मोबाइलविनय का शव उसकी बाइक के साथ पड़ा हुआ है मिला। शव के कुछ दूरी पर ही उसका टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है।

सिर पर चोट के निशान भी हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसका मर्डर किया गया है। वहीं पुलिस वालों पर जांच में देरी का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले उसका गांव में ही किसी के साथ झगड़ा हुआ था । लेकिन हाल में किसी से कोई विवाद नहीं था

Share this Article