CG BREAKING :जहां कभी गूंजती थी नक्सलियों के बंदूक की गोलियां… वहां अब बजेगी फोन की घंटी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील इलाकों में लगातार नवीन कैंपों के बाद अब विकास के नये द्वार खुल रहे। जिला मुख्यालय से लगभग कटऑफ़ हो चुके गाँव विकास से जुड़ने लगे हैं, सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अथक प्रयास से नियद नेल्लानार के तहत सलातोंग और बेदरे में जियो का 5G टॉवर  लगाया गया है, अब बाक़ी बड़े शहरों के युवाओं की तरह सलातोंग और बेदरे के युवा भी बेहतर पढ़ाई के लिए मोबाईल से शिक्षा हासिल कर सकेंगे।


वहीँ अतिसंवेदनशील माने जाने वाले इलाक़े के ग्रामीण अब अत्याधुनुनिक युग से जुड़ेंगे। लगातार सुकमा एसपी किरण चव्हाण के प्रयास से नक्सली उन्मूलन के साथ साथ विकास नियद नेल्लानार के तहत अंदरूनी गाँवों तक पहुँच रहा है।

Share This Article