
रायपुर 26 दिसंबर 2024। कल होने वाले महापौर व अध्यक्ष पद का आरक्षण स्थगित कर दिया गया है। अब ये आरक्षम 7 जनवरी को को होगा। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से तरफ से जारी आदेश कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल यानि 27 जनवरी को पहले आरक्षण की तारीख तय की गयी थी। सुबह 10 बजे दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम साईंस कालेज मैदान में ये आरक्षण किया जाना था, लेकिन अब उसे स्थगित कर दिया गया है।
मोहम्मद रज्जब बिलासपुर 9755114786


 
			 
                                