10 लाख के हीरे सहित आरोपी तस्कर गिरफ्तार!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड हीरा खदान से करता था हीरे उत्खनन!

07-जनवरी,2021

{सवितर्क न्यूज़} महासमुंद
महासमुन्द जिला के पिथौरा थाना क्षेत्र में सायबर सेल और पिथौरा पुलिस ने हीरा तस्करी में लगे एक आरोपी को ग्रिफ्तार किया।।
आरोपी भारत भोई उम्र 40 वर्ष पिथौरा का रहने वाला है…
आरोपी ने पुलिस को छत्तीसगढ़ के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड हीरा खदान से हीरे उत्खनन कर लाना बताया है
आरोपी इसके पहले भी दो बार हीरा तस्करी कर चुका है
पुलिस ने आरोपी से 400 नग हीरा, एक पावर ग्लास, तौल मशीन और मोबाइल जब्त किया है…।

पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 41(1+4) जौ.फौ. 379 के तहत कार्यवाही कर रही है…

Share This Article