बिलासपुर. 4 जनवरी को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के साथ हुई झूमा झटकी की घटना को घटना को लेकर पूर्व पार्षद व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने गुरुवार को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं पार्षदों के साथ राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अनुपस्थिति में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष खनिज निगम चेयरमैन गिरीश देवांगन के समक्ष लिखित एवं मौखिक में अपना जवाब प्रस्तुत किया है. उक्त जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तैय्यब हुसैन ने दी है
तैयब हुसैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 4 जनवरी को हुई घटना की पूरी जानकारी तैय्यब हुसैन ने संगठन महामंत्री को दी और कहा कि झूमा-झटकी और कालर पकड़ने जैसी कोई बात विधायक से नहीं हुई. मैं अखबार में समाचार पढ़कर और न्यूज पोर्टल द्वारा यह खबर पढ़कर हतभ्रद रह गया, मुझे आत्मग्लानी हुई कि ऐसा भी हो सकता है. तैय्यब हुसैन ने पूरी बात संगठन महामंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के समक्ष रखी एवं गठित जांच टीम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं समिति के समक्ष अपनी पूरी बात रखूंगा.
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक साथ गये शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा, महामंत्री धर्मेश शर्मा, मोहम्मद जस्साज, जावेद मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने भी घटना को लेकर पूरी जानकारी प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों के समक्ष रखी.
मिली जानकारी के अनुसार, तैय्यब के साथ गये सभी लोगों ने विधायक के दो साल की कार्यप्रणाली तथा लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी का उल्लेख मुलाकात के दौरान किया.प्रेस नोट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देवांगन एवं चंद्रशेखर शुक्ला ने सभी को संयुक्त रूप से हिदायत दी कि संगठन में अनुशासन का महत्व होता है, इसलिए अनुशासन बनाये रखे, आपके साथ कोई भी र्दुव्यवहार करता है, तो इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस को दें. समय किसानों को साथ देने का है, समय देश में उत्पन्न स्थिति का सामना करने का है, कांग्रेस की बड़ी जवाबदारी है, आप सभी इन छोटी-छोटी बातों में ना उलझे, संगठन का काम करें. 4 जनवरी की घटना की निष्पक्ष जांच होगी, समिति की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद प्रदेश कांग्रेस उचित निर्णय लेगा. ब्लॉक अध्यक्ष एवं विधायक दोनों महत्वपूर्ण पद है, इसलिए अपनी-अपनी गरिमा का ख्याल रखना होगा.मिली जानकारी के अनुसार, हुसैन के साथ विनय शर्मा, राजकुमार तिवारी, नसीम खान, अमित दुबे, अकबर खान, सैयद शाह, पार्षद रामप्रकाश साहू, बजरंग बंजारे, अजय यादव, अब्दुल खान, शहर कांग्रेस पदाधिकारी शेरू असलम, अनस खोखर, मोहम्मद अबरार अली, वसीम खान, निर्मल मानिकपुरी, पंचराम सूर्यवंशी, संतोष साहू, अमित पाण्डेय, रिजवान खान, फिरोज खान, राजू जैन, संतोष गर्ग, राजा व्यास आदि उपस्थित थे
Editor In Chief