राजस्थान के बगरिया गैंग ने रायपुर में की दिनदहाड़े चोरी: डॉक्टर दंपति के घर तोड़े 7 ताले, 4.5 लाख नगद और गहने लेकर फरार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायपुर: राजस्थान के कुख्यात बगरिया गैंग ने रायपुर के सुंदर नगर इलाके में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। डॉक्टर दंपति के घर में घुसकर इस गैंग ने 7 ताले तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित लाखों की चोरी की।

डॉक्टर दंपति के घर पर वारदात

घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर की है। शिकायतकर्ता डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, जो बालाजी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं, ने बताया कि 9 नवंबर की सुबह 8:30 बजे वह और उनकी पत्नी (जो स्वयं भी डॉक्टर हैं) अस्पताल के लिए निकले थे। शाम 7 बजे जब वे लौटे तो पाया कि घर का मेन गेट और अंदर के सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।

चोरी का सामान

  • करीब 120 ग्राम सोने-चांदी के गहने, जिनमें सोने की चूड़ी, मंगलसूत्र, डायमंड की अंगूठी, चांदी की ज्वेलरी शामिल है।
  • साढ़े 4 लाख रुपये नकद
    चोरों ने वारदात के दौरान कमरे की लाइट जलती छोड़ दी, जिससे उन्हें अंदाजा था कि कोई जल्दी नहीं लौटेगा।

कैसे पकड़े गए आरोपी?

डीडी नगर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही जांच एंटी क्राइम यूनिट को सौंपी गई।

  • सीसीटीवी फुटेज और चोरी के तरीकों का अध्ययन करने पर पुलिस का शक राजस्थान के अजमेर के कुख्यात बगरिया गैंग पर गया।
  • पुलिस की टीमें राजस्थान भेजी गईं, जहां लंबे जांच अभियान के बाद तीन आरोपियों—महावीर बागरिया, कैलाश बागरिया, और अमित सोनी—को गिरफ्तार किया गया।
  • अन्य आरोपी संजय बागरिया और महेंद्र बागरिया फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

गैंग का परिचय और तरीक़ा

  • यह गैंग राजस्थान के अजमेर और आसपास के इलाकों से सक्रिय है।
  • चोरी से पहले यह कॉलोनियों में रेकी करता है। कभी भिखारी बनकर तो कभी सामान बेचने के बहाने सुनसान घरों की पहचान करता है।
  • टारगेट मिलते ही दिनदहाड़े चोरी करता है और फिर तुरंत शहर छोड़ देता है।
  • इस गैंग ने राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वारदातें की हैं।

पुलिस की कार्रवाई और चुनौती

डीडी नगर थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, ASI पीआर धर्मवंशी, और एंटी क्राइम यूनिट से SI सतीश पुरिया की टीम इस केस की जांच में जुटी है। हालांकि, आरोपियों से कोई बड़ा माल या रकम बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में सक्रिय है।

चोरी की घटनाओं से सतर्क रहें

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसी वारदातों से बचने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाएं और घर खाली छोड़ने से पहले सभी सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करें।

Share This Article