मुख्यमंत्री श्री  भुपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी ।

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी

सीएम ने जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान भाइयों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी । उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को 1 करोड़ 12 लाख रुपए की सामग्रियां और चेक वितरित किए। इस दौरान सीएम ने औराईकला गौठान, सरखों धान खरीदी केंद्र का दौरा किया। इसके बाद शाम को भीमा तालाब में साढ़े 6 करोड़ की लागत से बने मरीन ड्राइव का लोकार्पण किया।

किसान सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की। विशेष अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा और आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसिंह टेकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत विधायक रामकुमार यादव, इंदु बंजारे और श्री केशव प्रशाद चंद्रा उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page