नगर विधायक शैलेश पांडेय से अभद्रता मामले ने पकड़ी तूल!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

PCC चीफ ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश तीन सदस्यीय जांच समिति गठित!

05-जनवरी,2021

रायपुर-{सवितर्क न्यूज़}
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान दिनांक 04 जनवरी 2021 को न्यू सर्किट हाउस, बिलासपुर में क्षेत्रिय विधायक शैलेष पाण्डेय एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच हुई तकरार को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अहम निर्णय लेते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहु, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, महामंत्री पीयूष कोसरे है।
समिति के सदस्यों से आग्रह है कि वे तत्काल बिलासपुर का दौरा कर उपरोक्त घटना के प्रत्यक्षदर्शियों संबंधित पदाधिकारियों से भेंट एवं चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर 3 दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करने कहा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page