बिलासपुर पुलिस के द्वारा सटोरियो के विरूद्व कडा प्रहार’’थाना सिरगिटटी क्षेत्रागंर्त हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते 2 आरोपी गिरफ्तार

Rajjab Khan
2 Min Read

बिलासपुर मुख्य खाईवाल दीपक मानिकपुरी एवम् उसका सहयोगी हुआ गिरफ़्तार
’’
सटोरियो के कब्जे से सटटा पटटी एवं नगदी रकम 17600 रूपये जप्त
’’
आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 112 संगठित अपराध के तहत की गई कार्यवाही

आरोपी के नाम– 01 संतोष यादव पिता मनाराम यादव उम्र 38 साल
02 दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी उम्र 37 साल दोनो निवासी


गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0 संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है, मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास कार्यवाही की गई जहां पर अलग-अलग स्थान स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले पृथक-पुथक कुल जुमला रकम 17600 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page