On the birth anniversary of Guru Ghasidas, the Satnami community took out a procession and offered prayers at the Jaitkham | गुरु घासीदास की जयंती पर सतनामी समाज ने शोभायात्रा निकाली, जैतखाम पर चढ़ाया पालो – Balod News

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read


.बुधवार को सतनामी समाज डौंडी ने संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती पर नगर के बंधियापारा जैतखाम की पूजा की। जैतखाम की प्रतिमा को सजा महिला व पुरुषों ने डीजे की धुन पर घासीदास बाबा की जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली, जो जवाहर पारा, दुर्गा चौक, बाजार, थाना चौक, रेस्ट हाउस चौक, मथाई चौक से वापस जैतखाम स्थल पहुंची। जहां पर सफेद कपड़े का पालो चढ़ाया गया। इस दौरान समाज के मातरमदास कोसरे, कुमार बघेल, निर्भय बंजारे, अर्जुन बंजारे, बघेल महेंद्र, जैनलाल, सचिन कुमार, रामकुमार जोशी, सावित्री गोयल, ललिता जोशी, उर्मिला बघेल, विमला टंडन, चंचल गोयल आदि मौजूद रहे।

Share This Article