माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रहे है।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मुंगेली सवितर्क न्यूज

महोत्सव की खुशी होगी दोहरी जब होगा चेहरे पर मास्क और दो गज की दूरी – परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन

मुंगेली 04 जनवरी 2021 // माॅ परमेश्वरी महोत्सव में देवी मां की आराधना के लिए जैसे हम कुछ संकल्प लेते है, नियमों का पालन करते है, व्रत करते हैं । वैसे ही इस दौरान कोरोना से जीतने के लिए भी कुछ

नियम मानने होंगे ,तभी हम अपने परिवार के साथ खुशी-.खुशी महोत्सव मना पाएंगे। माता परमेश्वरी समिति के अध्यक्ष श्री पवन देवांगन ने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रहे है।

उन्होने बताया कि परमेश्वरी महोत्सव के प्रथम दिन 6 जनवरी 2021 को सुबह 09 बजे से कलश यात्रा, कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा, राजेन्द्र वार्ड, देवांगन मोहल्ला मुंगेली से निकलकर परमेश्वरी चौक, पडाव चौक होते हुए माॅ अंगारमोती मंदिर पहुॅचेगी तथा माता अंगारमोती के दर्शन के पश्चात् काली मंदिर खर्रीपारा एवं बायपास से होते हुए कार्यक्रम स्थल-भट्ट बाड़ा पहुॅचेगी। तदुपरांत मूर्ति स्थापना, घट स्थापना, कथा परिचय एवं माता परमेश्वरी की सेवा गीत होगी। कथा प्रवचन श्री किशन राव (चांपा वाले) होंगे। इस अवसर

पर नानू देवांगन, गोलू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूब भोलू देवांगन, देवेश देवांगन, नरेश देवांगन, पप्पू देवांगन, दुर्गेश देवांगन, रवि देवांगन सहित समाज के युवा मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page