छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर डुमरकछार के पास ट्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ, जिसमें ट्रेलर के ड्राइवर और हेल्पर की जान चली गई। दोनों शवों को ट्रेलर से निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं, देर रात उरगा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान और निवासी का पता नहीं चल सका है।
पाली थाना क्षेत्र के हादसे में बताया जा रहा है कि ट्रेलर के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के दौरान वाहन से नियंत्रण खो दिया। दोनों मृतक भाई थे। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।