रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार हाईवा चालक ने बिना सिग्नल दिए अचानक ब्रेक लगा दिए। इसके चलते उसके पीछे आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे ट्रेलर चालक राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा NH 49 के दर्रामुड़ा इलाके में हुआ। राजेश यादव ट्रांसपोर्ट कंपनी राजदीप रोडवेज के लिए झारसुगुड़ा से बिलासपुर-मुंगेली जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटी।
हाईवा की अचानक ब्रेक लगाने से ट्रेलर चालक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ट्रांसपोर्ट कंपनी के ब्रांच मैनेजर हेमेन्द्र दुम्बे ने इस संबंध में जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने हाईवा चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Editor In Chief