रैपर बादशाह का हुआ तगड़ा चालान, जानिए ट्रैफिक पुलिस ने क्यों की कार्रवाई

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मशहूर रैपर बादशाह का गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने भारी चालान काटा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सड़क के गलत दिशा में गाड़ी चलाई, तेज संगीत बजाया और लापरवाही से गाड़ी चलाने की गलती की। ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें 15,000 रुपये का चालान जारी किया है।

यह घटना 15 दिसंबर को हुई, जब रैपर बादशाह पंजाबी गायक करण औजला के एक संगीत कार्यक्रम में स्पेशल अपीयरेंस के लिए सोहाना रोड पर ऐरिया मॉल पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार, बादशाह जिस महिंद्रा थार में थे, वह पानीपत के दीपेंद्र मलिक के नाम पर रजिस्टर्ड है। लंबी ट्रैफिक जाम के कारण उनके काफिले की एसयूवी सड़क के गलत दिशा में चली गई, जिसके बाद राहगीरों ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बादशाह को 15,000 रुपये का चालान जारी किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया, “लापरवाही से गाड़ी चलाने, तेज संगीत बजाने और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए चालान जारी किया गया है।”

हाल ही में, बादशाह ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया था, जो शराब से संबंधित गानों के खिलाफ अपने विचार व्यक्त कर चुके थे। बादशाह ने कहा था, “संगीतकारों को निशाना बनाना दोहरा मापदंड है, क्योंकि देश में लगभग हर जगह शराब बिकती है।” वह दिलजीत के बयान से सहमत थे कि जिस दिन देशभर में शराब के ठेके बंद होंगे, तब वह शराब से संबंधित गाने गाना बंद कर देंगे।

Share this Article

You cannot copy content of this page