“पुलिस की चालाकी से चोरी का ट्रक बरामद: 250 किमी में सर्च ऑपरेशन, 100 से ज्यादा CCTV की जांच, 4 आरोपी गिरफ्तार”

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पुलिस की सूझबूझ से चोरी का ट्रक बरामद: ग्राहक बनकर रची साजिश, 250 किमी में 100 से अधिक CCTV खंगाले, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ से चोरी हुए ट्रक को बरामद करने के लिए रायपुर पुलिस ने सूझबूझ के साथ कार्रवाई की। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया और चोर समेत ट्रक काटकर बेचने वाले गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

घटना का विवरण:

रायगढ़ के कोतरा रोड निवासी महबूब खान ने 10 दिसंबर को ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। चोरी के बाद ट्रक की तलाश में पुलिस ने रायपुर तक करीब 250 किलोमीटर का इलाका खंगाला और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक को रायपुर के उरला क्षेत्र की ओर जाते देखा गया।

पुलिस की चालाकी:
ट्रक चोर की पहचान गाजी खान के रूप में हुई, जो रायपुर के नयापारा का निवासी है और पहले भी ट्रक चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। गाजी खान फरार था, इसलिए पुलिस ने ग्राहक बनकर चोरों तक पहुंचने की योजना बनाई। पुलिस ने ट्रक के कुछ पार्ट खरीदने के बहाने एक यार्ड मालिक से सौदा किया, जिसके बाद पूरा गैंग पुलिस के जाल में फंस गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी:

गाजी खान से पूछताछ में ट्रक का सौदा यार्ड संचालक शेख हमीद को बेचे जाने की जानकारी मिली। इसके अलावा, ट्रक का आधा सामान अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान और फिरोज उर्फ राजा खान को बेचा गया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान (52 वर्ष) – निवासी मौदहापारा, थाना मौदहापारा, रायपुर (छत्तीसगढ़) (यार्ड संचालक)

2. गाजी खान (44 वर्ष) – निवासी फुलचौक, नयापारा, थाना गोलबाजार, रायपुर (छत्तीसगढ़)

3. अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान (50 वर्ष) – निवासी मौदहापारा, थाना मौदहापारा, रायपुर (छत्तीसगढ़)

4. फिरोज उर्फ राजा खान (41 वर्ष) – निवासी डीएम टॉवर, थाना खमतराई, रायपुर (छत्तीसगढ़)

पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से ट्रक चोरी की घटनाओं में शामिल गैंग का भंडाफोड़ हुआ है।

Share this Article

You cannot copy content of this page