जांजगीर-चांपा में भाजपा नेता से मारपीट और लूट

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रास्ता रोककर पैसे मांगे, सिर पर वारकर किया लहूलुहान; 50 हजार लेकर भागे बदमाश

जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव थाना क्षेत्र में भाजपा नेता से लूट हो गई। 3 बदमाशों ने पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे से मारपीट कर 50 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी अनुसार सरगांव नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे किसी काम से चांपा के कोटाडाबरी आए थे। काम होने के बाद रविवार की रात 8 बजे बाइक से अपने घर सारागांव जाने के लिए निकले थे।

50 हजार लेकर भागे बदमाश

इस दौरान ग्राम कमरीद और सारागांव के बीच नहर किनारे 3 बाइक सवार लोगों ने उन्हें रोका। फिर पैसों की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। बदमाशों ने जेब में रखे 50 हजार रुपए को लूट लिए।

मारपीट से पूर्व एल्डरमैन केशव करियारे के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे वे लहूलुहान हो गए। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि थाने में FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Share This Article