छत्तीसगढ़

3 डॉक्टरों की निगरानी में भालू के पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार

Advertisement

बीते दिनों जंगल मे मृत पाया गया था भालू

09-दिसंबर,2020

कोरिया-{सवितर्क न्यूज़}
बीते मंगलवार को मृत मिले भालू का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। इसमें 3 चिकित्सक शामिल हुए। जिसमे सोनहत के पशु चिकित्सक डॉ चंदेले, गुरु घासीदास पार्क के पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ कंवर और अम्बिकापुर तमोर पिंगला अभयारण्य से आये पशु चिकित्सक डॉ रात्रे के साथ वीडियो कलिंग से रायपुर के डॉ राकेश वर्मा की निगरानी में पोस्टमार्टम हुआ। विसरा का सेंपल इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट बरेली, भेजा जा रहा है।
भालू के शव का अंतिम संस्कार किया गया । कोरिया वन मंडल के डीएफओ इमोतेंशु आओ, एसडीओ जेनी कुजूर, रेंजर देवगढ़ के साथ पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने वाले ग्रामीण बाबूलाल और वन अमला आनंदपुर नर्सरी में सुबह से मौके पर मौजूद रहा ।

Related Articles

Back to top button