अन्यबिलासपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में 150 एंटीजन टेस्ट कराए गए। जिसमें 46 संक्रमित मरीज

Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में 150 एंटीजन टेस्ट कराए गए। जिसमें 46 संक्रमित मरीज

करगी रोड/कोटा,हरीश माड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में 150 एंटीजन टेस्ट कराए गए। जिसमें 46 संक्रमित मरीज कोटा तथा आसपास के क्षेत्र के बताए गए हैं। जिसमें वार्ड 1 में 1, वार्ड 2में 1, वार्ड 3 में 1 ,वार्ड 4 में 1 , वार्ड 5 में 2 ,वार्ड 6 में 1, वार्ड 7 में 2 , वार्ड 8 में 2, वार्ड 9 में 3 , वार्ड 13 में 2 , वार्ड 15 में 3 ,इस प्रकार कोटा में 19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। तथा ग्रामीण अंचल के सजापाली ग्राम में 1 , अमाली में 1, मऊहार खार में 1 ,बरद्वार में 1, नवापारा में 8, करगी खुर्द में 2 कुंवारी मुड़ा में 2, घोड़ा मार में 1, टाडा में 1 , सलका में 2 , खुरदूर में 1 , पटैता में 1, पथर्रा में 1 नेवरा में 1, मझगांव में 2 ,संक्रमित मरीज मिले हैं। ज्ञात हो कि विभिन्न ग्रामों में 27 तथा नगर में 19 इस तरह 46 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। विदित हो कि लॉक डाउन के दौरान संक्रमितो मंगलवार व बुधवार की अपेक्षा आज संक्रमितों की संख्या कम है। फिर भी नगर के लिए चिंता का विषय है। जबकि पूरा जिला कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button