अन्यअपराधछत्तीसगढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निरधी के अहाता से जाली तार की हुई चोरी… पाली थाने में दर्ज हुआ शिक़ायत

Advertisement

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निरधी के अहाता से जाली तार की हुई चोरी

घुनघुट्टीपारा/सिल्ली से संदीप कोशले की ख़ास ख़बर

पाली(निरधी)- कोरबा ज़िले के पोलमी संकुल के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय निरधी के अहाते में सुरक्षा हेतु लगाए गए जाली तार को अज्ञात चोरों ने 17,18 अक्टूबर के दरमियानी रात को पार कर दिया.
जिसकी अनुमानित लागत कुल ₹6000 बताई जा रही है. जिसकी शिक़ायत सोमवार 18 अक्टूबर 2021 को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ पाली थाने में की गई. अब देखना है कि चोर कब तक पुलिस के शिकंजे से भाग सकता है ? गौरतलब है कि इस निरधी पंचायत के विद्यालय सुरक्षित ही नहीं है क्योंकि असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर शाम को लगा रहता है. बच्चों का अध्ययन का यह मंदिर भी आज सुरक्षित नहीं है, यह एक चिंतनीय विषय है. जिस पर प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है.

Related Articles

Back to top button