अन्यछत्तीसगढ़

मौसम का मिजाज बदला , तेज आंधी के साथ बारिश, बिजली गिरने की संभावनाएं

Advertisement

मौसम का मिजाज बदला , तेज आंधी के साथ बारिश, बिजली गिरने की संभावनाएं

मनोज शुक्ला/रायपुर=मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार घंटे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में एक-दो स्थानों पर आंधी उठने और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया था,चक्रवाती घेरा बिहार और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में पश्चिमी हवा के साथ काफी मात्रा में नमी आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।मौसम विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट तस्वीर में बादलों से घिरे जिलों को देखा जा सकता है।मौसम विभाग की ओर से जारी सेटेलाइट तस्वीर में बादलों से घिरे जिलों को देखा जा सकता है।अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज रात तक हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा संभावित है। वर्षा पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आज सरगुजा संभाग ही पूरी तरह सूखा रहने वाला था। बिलासपुर में पेंण्ड्रा और मुंगेली को ही सूखा बताया गया था। रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों मेें एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की अति संभावना जताई गई है। वहीं बस्तर संभाग के कई जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बरसात की अति संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के करीब 10 से ज्यादा जिलों में आज बारिश के साथ तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।राजधानी रायपुर में आज सुबह से ही बादल घिरे है और कुछ जगहों पर तेज़ हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई है। आज पूरे दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में आज आंधी और बारिश के आसार है. छत्तीसगढ़ के अलावे  बिहार, झारखंड और यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है| वहीं, अगले तीन-चार दिन तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है| इस दौरान गरज चमक बिजली भी कड़केगी| आपको बता दें कि स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज मुंबई, महाराष्ट्र, केरल व कर्नाटका में भी बारिश होने की संभावना है।प्रदेश में पश्चिमी हवा के साथ काफी मात्रा में समुद्र से नमी भी आ रही है। इस कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Related Articles

Back to top button