अपराधछत्तीसगढ़

नक्सलियों और कोबरा फोर्स के बीच मुठभेड़,,,, हथियार सहित 1 सदस्य गिरफ्तार

Advertisement

मुठभेड़ में 01 मिलिशिया सदस्य घायल अवस्था मे हथियार सहित विस्फोटक सामग्री के साथ बरामद

( संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)

बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्र के ग्राम बड़े सुकंनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली, के मध्य जंगल में कोबरा 210 और माओवादियों के बीच मुठभेड़ थाना तर्रेम अंतर्गत केम्प पेगडापल्ली से कोबरा 210 की टीम डी सी नीरज मिश्रा के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन नक्सली गश्त सर्चिंग अभियान में कोरसगुड़ा,आउटपल्ली , लिगागिरी सुकंनपल्ली की ओर निकली थी लगभग 1 बजे पुलिस बल जब बड़े सुकनपल्ली व छोटे सुकंपल्ली के जंगलों में पहुची तब पहले से घात लगाए सशस्त्र वर्दीधारी 5-6 नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने , हथियार लूटने ,जान से मारने की नीयत से अन्धाधुन्ध फायरिंग कर दिया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग खत्म होने के बाद सघन सर्चिंग करने पर घायल अवस्था मे 1 सदस्य मिला ,जिसके बाये हाथ पर चोट लगा हुआ था। जिसको नाम पता पूछने पर बदरू मोडियम साकिन डल्ला बताया तथा नक्सली संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करना बताया। घटनास्थल से 2 भरमार बंदूक, कॉर्डेक्स वायर,बारूद,डेटोनेटर,बम फटाखा, नक्सल साहित्य ,पिट्ठू आदि बरामद हुआ। घायल मिलिशिया सदस्य को एम्बुलेंस से इलाज हेतु यूनिट हॉस्पिटल बासागुड़ा लाकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में बेहतर इलाज किया जा रहा है। घटना के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button