अन्यबिलासपुर

वीर सपूत सैनिक पंकज अग्रवाल का गृहग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने किया जगह-जगह भव्य स्वागत

Advertisement

जवान पंकज अग्रवाल ने क्षेत्र के युवाओ-नौजवानों को सेना में शामिल होने का किया आह्वान

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया निवासी अग्रवाल परिवार का वीर सपूत है पंकज अग्रवाल

कमल दुसेजा,बिलासपुर- सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया निवासी सेना के जवान पंकज अग्रवाल ने थल सेना में 17 वर्ष की सेवा देकर देश व गाव का नाम रोशन किया है, अपनी सेवा अवधि समाप्त कर थल सेना से सेवानिवृत्त होकर गृहग्राम लौटे जवान पंकज अग्रवाल का क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी| इस दौरान जवान पंकज अग्रवाल ने प्रदेश व क्षेत्र के युवाओ को सेना की सेवा में शामिल होकर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया|

सेना के जवान पंकज अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2004 अप्रैल माह में सिग्नलस ट्रेनिग सेंटर जबलपुर से ट्रेनिंग करके पहली पदस्थापना जम्मू और कश्मीर में तीन वर्ष तक सेवा दिया, जिसके पश्चात् दूसरी पदस्थापना उत्तर प्रदेश के झाँसी में 28 माह तक सेवा दिया| तीसरी पदस्थापना जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में तीन वर्ष तक दी इसी दौरान अपने सहयोगियों के साथ कई आपरेशन किए| बंगलौर (डीआरडीओ) में करीब 32 महीने कार्यरत था जिसके बाद लेह-लद्दाख व कारगिल में एवं परतापुर (मिनी ग्लेशियर) में भी अपनी सेवाए दी वहां से कपूरथला (पंजाब) गया और सेवा में आखिर में पश्चिम बंगाल (कोलकाता) से सेवानिवृत्त हुआ इस दौरान 17 साल देश की सेवा में अर्पित किए| उन्होंने बताया कि सेना की सेवा करते हुए कई बार आतंकवादियों से आमना-सामना होना पड़ा जो मेरे लिए प्रेरणादायक था, मुझे अपने देश और गाव पर गर्व है| उन्होंने नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि देश व गाव के नौजवानों को बढ़-चढ़कर सेना की सेवा में जाए व देश की सेवा करे|

Related Articles

Back to top button