अन्यछत्तीसगढ़

पाली ब्लॉक कृषक मित्र संघ का बैठक पाली में सम्पन्न

Advertisement

पाली ब्लॉक से शशिमोहन कोशला-
ब्लाक कृषक मित्र संघ का बैठक पाली – ग्राम पंचायत चोढा़ स्थान -चोढा़ रानी मंदिर में पाली ब्लाक के कृषक मित्र(किसान संगवारी) संघ बैठक का आयोजन श्री कार्तिक राम श्रोते (कृषक मित्र जिला संगठन कार्यकारिणी सदस्य) के अध्यक्षता में किया गया बैठक का सुरुवात सभी का परिचय से किया गया श्री कार्तिक राम श्रोते कहते हैं कि सही मायने में शासन की कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का गांव स्तर पर न सिर्फ क्रियान्वयन करता है बल्कि सरकार का चेहरा बनकर ग्राम वासियों किसान का एक सच्चा सेवक होता है(कृषक मित्र) इस मामले में सरकार को हम सभी कृषक मित्रों की सुविधाओं और जरूरतों का पूरा ख्याल रखना चाहिए ताकि सरकार की अच्छी तस्वीर गांव-गांव तक पहुंच सके साथ ही कार्तिक राम जी कहते हैं कि इस काम के लिए सरकार हमें प्रति माह 1000रू देता है उसे भी लगभग 2 साल हो चुके हैं अभी तक नहीं मिले इस स्थिति में कृषक मित्र कैसे काम कर सकता है इसी तरह अशोक सांडिल्य (कृषक मित्र जिला संगठन कार्यकारिणी संरक्षक )कहते है कि संगठन को मजबूत बनाने और चलाने के लिए समय, और धन, कि अवश्यकता पढ़ता है साथ ही हमारी मांग हेतु शासन प्रशासन स्तर पर आवेदन प्रतिवेदन देकर अपनी मांग पूरी कि जा सकता है इसके अलावा हमारे बीच संतोष पोर्ते(कृषक मित्र जिला संगठन कार्यकारिणी सदस्य) अंतिम वक्ता के रुप में कहते हैं कि कृषक मित्रों को हमारी सदस्यों को संगठन की बैठक में हमेशा आना चाहिए ताकि संगठन ज्यादा मजबूत हो सके साथ ही संगठन संचालन हेतु जो वार्षिक चंदा राशि है उसे सभी साथी समय में जमा करे हरदी बाजार सेक्टर के सभी साथी नंदकुमार, प्रहलाद,रामप्रसाद णयादव, संतोष कुमार विभार, ओमप्रकाश धीवर, प्रताप सिंह, दरसराम मरकाम, नारायण कोराम आदि साथी उपस्थित रहे बैठक कार्यक्रम का संचालन कृषक मित्र पालब्लॉक सचिव ) अशोक मरावी द्वारा किया गया

Related Articles

Back to top button