अपराधछत्तीसगढ़

अवैध गांजा के तस्करी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही, 64 लाख का पकड़ाया गाँजा

Advertisement

छत्तीसगढ-उडीसा सीमा पर ट्रक में तस्करी के दौरान नगरनार पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में लगातार आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है, जिस तारतम्य में अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है,
ज्ञात हो कि थाना नगरनार को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति उड़ीसा की ओर से ट्रक में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के द्वारा व थाना प्रभारी नगरनार नगरनार शिवशंकर गेंदलें के द्वारा टीम गठित कर भेजा गया। टीम के द्वारा छत्तीसगढ- उडीसा के सीमाक्षेत्र धनपुंजी नाका में चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था, चेकिंग के एक संदिग्ध वाहन को रोककर चेक किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम साबिर अली जिला बुलन्दशहर (उ.प्र.) का होना बताया। जिसके ट्रक क्रमांक युपी 23 टी-2727 की तलाशी लेने पर कुल 1280 किलोग्राम गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर गांजा के संबंध में कुछ नही बताया, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी साबिर अली के विरूद्ध थाना नगरनार अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी को मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 64 लाख रूपये आंकी गई है। बस्तर जिले में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।

Related Articles

Back to top button