अन्यबिलासपुर

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित

Advertisement

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरितबिलासपुर 24 मार्च 2021/छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसम्बर के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता ‘‘स्वामी विवेकानंद के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता जिले के विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अन्य स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को आज पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।प्रार्थना सभा भवन मेें सामाजिक दूरी के साथ आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ए.के.भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि मुस्लिम समाज के अध्यक्ष श्री शेख अय्युब एवं पी.एस.बेदी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी थे।
इस अवसर पर श्री शैलेष पाण्डेय ने निबंध प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा स्वामी विवेकानंद भारतीय इतिहास के महापुरूष रहे जिनके विचारों को अपने जीवन में उतारें एवं आत्मसात कर अपने जीवन को सफल बनाएं। श्री ए.के.भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न अवसरों पर ऐसी निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें भाग लेकर छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है।
श्री शेख अय्युब, श्री पी.एस.बेदी एवं डाॅ. के.के सिन्हा सहायक प्राध्यापक जे.पी.वर्मा महाविद्यालय ने भी छात्र-छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन श्री मुकुल शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला उर्दू इंचार्ज श्री शाहिद मोहम्मद ने किया।
इस अवसर पर डाॅ. एस.के.शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी टेंगर, श्रीमती रूचिता हीराधर, श्री बसक सर, विजय यादव, देवेन्द्र ठाकुर, पी. सिदार, शाहिद मोहम्मद, जीवन यादव सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button