अन्यछत्तीसगढ़

केंदई रेंज में हाथी तोड़ रहे मकान ,,, दहशत में ग्रामीण

Advertisement

केंदई रेंज में हाथी तोड़ रहे मकान ,,, दहशत में ग्रामीण

कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के केंदई व पसान रेंज में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसमें शामिल एक दंतैल हाथी बीती रात दल से अलग होकर केंदई रेंज के ग्राम खरपड़ी पहुंच गया और यहां उत्पात मचाते हुए घासीराम धनवार नामक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया जिस समय हाथी ने यहां घर को निशाने पर लिया उसके अंदर घासीराम की पत्नी एवं उसके बच्चे गहरी नींद में सो रहे थे। दंतैल की चिंघाड़ सुनकर वे अचानक जागे और घर के कोने में दुबक कर जान बचाई। हाथी धनवार के घर के आसपास काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद जब जंगल का रूख किया तो पीडि़त ने गांव वालों की इसकी जानकारी दी। जिस पर वन विभाग को सूचित किया गया। खरपड़ी गांव में दंतैल के अचानक पहुंचने और मकान तोड़े जाने की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह गांव पहुंचे और दंतैल द्वारा रात में किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ इसकी रिपोर्ट तैयार की। केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि क्षेत्र में 11 हाथी घूम रहे हैं। इन हाथियों में एक दंतैल भी शामिल है। इस दंतैल ने बस्ती में प्रवेश कर एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया है। क्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी करायी जा रही है। ग्रामीण को सतर्क रहने की सलाह देने के साथ ही जंगल से दूरी बनाए रखने को कहा जा रहा है। उधर पसान रेंज के बनिया गांव में भी हाथियों का दल घूम रहा है। हाथियों के मौजूदगी से क्षेत्रवासी दहशत में है।
साहू महराज की जयंती मनायी गई
कोरबा। क्षत्रपति साहूजी महराज की जयंती कल बसपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मनायी गई। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी नर्मदा प्रसाद अहिरवार, फूलचंद सोनवानी, सत्यजीत कुर्रे, मनोज हिरवानी, मूलचंद आजाद कपिल चौहान त्रिवेणी भास्कर, एआर जांगड़े,श्साम सिंह, मुरितराम यादव, एसआर केसरिया, नरेश अकेला, दीपक पाटले, गज्जू चौहान, भगवती केमेंडीज, वर्षा रत्नाकर, जानकी कुर्रे, सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद विधानसभा स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की चर्चा करते हुए रणनीति बनायी गई।

Related Articles

Back to top button