बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा दुसरे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे जनता का समर्थन मिला

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा दुसरे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे जनता का समर्थन मिला

छत्तीसगढ़/ बिलासपुर:- बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा दूसरे दिन धरना प्रदर्शन पर बैठे ,जनता का समर्थन मिला।

बिलासपुर ब्यूरो चीफ़ हरीश माड़वा

बिलासपुर जनता की दो मांग को लेकर अनिलेश मिश्रा 10 नवम्बर से मांग पुरी होने तक धरना प्रदर्शन पर बैठे पहले दिन 1) मांग बिलासपुर सिटी बसो का संचालन शुरू हो और 2) मांग मंगला दीन दयाल कालोनी में बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत हो यह मांग लेकर अनिलेश मिश्रा ने नेहरू चौक पर बैठे अनिलेश मिश्रा ने कहा कि जिला कलेक्टर महोदय और नगर निगम आयुक्त से विनती कर कहा सिटी बसों का संचालन शुरू हो और मंगला दीन दयाल कालोनी में बंद पड़े उपस्वास्थ्य केंद्र को शुरुवात करे और अनिलेश मिश्रा ने कहा कि जब तक यह दो मांगों को पुरा नही किया जाऐगा तो तब तक यह धरना प्रदर्शन चालू रहेगा

Share This Article