16.2 C
New York
Saturday, September 23, 2023

Buy now

spot_img

छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने इरा को हराकर जीता इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का खिताब…

Advertisement
Advertisement

छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने इरा को हराकर जीता इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का खिताब…



रायपुर। ली निंग मालदीप इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम वरीयता प्राप्त छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने हमवतन इरा को हराकर खिताब पर कब्जा किया। आकर्षी ने इरा को पहले सेट के रोमांचक मुकाबले में 24-22 से हराया। वहीं दूसरा सेट 21-12 से जीत लिया।

सेमीफाइनल में शानदार जीत


फाइनल से पहले शनिवार को आकर्षी ने मिहो कयामा को रोमांचक मुकाबले में हराया। तीन सेट के चले मुकाबले में 19-21, 22-20, 22-20 से शिकस्त दी। जापान की खिलाड़ी के खिलाफ आकर्षी ने पहला सेट हारने के बाद वापसी की और अगले लगातार दो सेट जीतकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही।

बता दें कि वर्तमान में आकर्षी की वर्ल्ड रैंक 48 है। नेशनल गेम्स में चैंपियन होने और मालदीप टूर्नामेंट जीतने के बाद आकर्षी ने कहा कि उसका मनोबल अभी बहुत अच्छा है। अगला टूर्नामेंट हायलो ओपन जो कि एक से नौ नवंबर को जर्मनी में होने जा रहा है। उसमें अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles