बिलासपुर

फोन नम्बर में आधार नंबर अपडेट करने के नाम पर 99 हजार रुपए बैंक खाते से पार, अज्ञात ठगों ने बुजुर्ग को बनाया शिकार

Advertisement

बिलासपुर। आधार नंबर के अभाव में फोन नंबर बंद होने का झांसा देकर अज्ञात ठगों ने एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया और वेरिफिकेशन के नाम पर आवश्यक जानकारियां जुटा, उनके बैंक खाते से 99 हजार से अधिक राशि निकाल ली गई। जब इसकी भनक बुजुर्ग को लगी तो उन्होंने बैंक पहुँचकर अपना बैंक खाता फ्रिज करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र के रिवर व्यू कालोनी में रहने वाले शशिकांत चतुर्वेदी के पास बीएसएनएल के नंबर ग्राहक सेवा 918609580696 से मैसेज प्राप्त हुआ कि आपका फोन आधार कार्ड के अभाव से बंद हो जायेगा।

तो उन्होंने 24-02-2021 को फोन किया तो वहा से फोन नही उठा आज दिनांक 25-02-2021 को उसी नंबर से फोन आया तो उन्होने कहा की आप आनलाईन वेरिफिकेशन कर ले मै आपको बताता हॅू उसके कहे अनुसार जैसा वे कहते गये उन्होंने किया। जिसके बाद उनके खाते से दो किस्तों में 97000 एवं 2797 काट लिए गया। इसके पश्चात् वह केनरा बैंक गए और अपना खाता लाक कराकर आए। जैसे ही उन्हें अपने साथ ठगी होने की भनक लगी उन्होंने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर कोनी पुलिस ने फोन नंबर धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button