तहसील कार्यालय में हो रही भ्रष्टाचार का खेल… नामांतरण सीमांकन के हज़ारों मामले वर्षों से है पेंडिंग… क्यों हो रही है तारीख पे तारीख ?

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर संभाग प्रमुख निलेश मसीह की ख़ास ख़बर

बिलासपुर की जनता जो रोज रोज तहसील के चक्कर काट काट कर थक गई है. कभी भी तहसील कार्यालय जाईये फाइलों का अंबार लगा हुआ है.भीड़ इतनी की कोरोना भी भाग जाए। जब इतने मामले पेंडिंग थे तो इनके ज़िम्मेदार पुराने तहसीलदार गवेल के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है? शासन प्रशासन का ऐसा क्या मज़बूरी या भय है कि आम जनता के कामों से कोई सरोकार ही नहीं है.लोग हलाकान हो गए हैैं. बिलासपुर तहसील के कारण जयसिंह अग्रवाल पर उंगली उठ रही है और केवल इसलिये कि गवेल ने चार साल में हजारों नामातरंण केस को अपने झोली में दबाए रखा है.लोग केवल नामांतरण और सीमांकन को लेकर परेशान हैं. आम लोगों का काम होता रहता तो. बिलासपुर तहसील में कीतने केस पेंडिंग हो गया हैं कि आने वाले ढाई साल तक जनता को राहत की उम्मीद नहीं है और इस मुद्दे को विपक्षी पार्टी भाजपा जोर-शोर से हाथों हाथ लेने की तैयारी में है. जनता को भी जिस तरफ़ से राहत मिलेगा उसी तरफ़ जायेगी.

Share This Article