नवरात्र में दिखे गजब नजारे, भक्त ने उगाए शरीर पर जवारे

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नवरात्र में दिखे गजब नजारे, भक्त ने उगाए शरीर पर जवारे

9 दिनों तक रहेगी श्रीमती रामकुमारी साहू की शरीर के ऊपर फुलवारी

जगदीश देवांगन,मुंगेली जिले के ग्राम करही भाटापारा स्थित चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर मातारानी को खुश करने के लिए श्रीमति रामकुमारी ने अपने शरीर के ऊपर फुलवारी किए हुए है। श्रीमती रामकुमारी ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन घटस्थापना कर नवरात्र की प्रारम्भ किया। उन्होंने ने बताया कि अंग में फुलवारी वर्ष 2015 से शुरू किया गया है।

नवरात्र के प्रथम दिन से लेकर नवरात्र के अंतिम दिन तक वह किसी भी प्रकार के फल फूल के सेवन नही करती तथा दिनभर में गले सूखे होने के वजह से एक दो चम्मच पानी का सेवन करती है। श्रीमती रामकुमारी ने बताया कि वहां बचपन से ही मातारानी की भक्ति भावना से जुड़ी हुई है। घर के मुखिया जिराखन लाल साहू ने कहा कि पूरे परिवार मिलजुल कर माता की सेवा कर आशीर्वाद लेते है और घर के सुख शान्ति एवं खुशहाली की कामना करते है। इस अवसर पर भक्त श्री जयराम निमर्लकर,वीणा साहू, कोमल देवांगन यूटूबर सहित परिवार के लोग मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि माता की दर्शन करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते है व मनोकामना एवं सुख समृद्धि व ख़ुशीहाली की कामना करते है।

Share This Article