बिलासपुर

रतनपुर पुलिस ने भी अवैध कबाड़ के खिलाफ छेड़ी मुहिम, दो कार्यवाहियो में लाखों का अवैध कबाड़ बरामद, वाहन भी जप्त

Advertisement

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस के बाद अब रतनपुर पुलिस ने भी अवैध कबाड़ के धंधे पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा निवासी सरोज लाल सूर्यवंशी के बेलतरा मुख्य मार्ग पर मौजूद कबाड़ दुकान में छापा मारा गया ,जहां कबाड़ी को दुकान में साइकिल और लोहा काटते हुए पकड़ कर उसके कब्जे से साइकिल फ्रेम, साइकिल के कटे हुए पार्ट्स, टावर क्लैंप, टावर पार्ट्स, चार पहिया वाहनों के काउंट एक्सेल , सेंट्रिंग जैक, केसिंग पाइप लोहे की छड़ और अन्य सामान समेत करीब 10 क्विंटल लोहा बरामद हुआ जिसकी कीमत ₹25,000 बताई जा रही है। इस मामले में सरोज लाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह खुटाघाट मुख्य मार्ग पर कार्रवाई करते हुए टाटा वाहन क्रमांक सीजी 10AZ 4327 में साइकिल और लोहे के कटे हुए पार्ट्स आदि सामग्री को परिवहन करते पकड़ा गया ,जिसकी कीमत ₹15,000 है। अवैध लोहे और वाहन को जब्त कर आरोपी विनोद मरावी को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं इस कार्यवाही में पुलिस के हाथ करीब ₹5.5 लाख का सामान लगा है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को शक है कि यह सभी सामग्री सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी का है जिसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button