अन्यछत्तीसगढ़

चांपा में आत्मानंन्द स्कूल खुलने से लोगों में आनंद का माहौल, नेताओं में श्रेय लेने मची होड़

Advertisement

चांपा में आत्मानंन्द स्कूल खुलने से लोगों में आनंद का माहौल, नेताओं में श्रेय लेने मची होड़

(भूपेंद्र देवांगन, संवाददाता)

जांजगीर चांपा शहर की बहुप्रतीक्षित आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं दूसरी ओर आत्मानंद स्कूल खोलने का आदेश जारी होते ही नेताओं में लेने की होड़ मच गई है। सोशल मीडिया में जिस तरह आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, उससे देखते हुए कहीं न कहीं एक बार फिर कांग्रेसियों को आपसी मतभेद खुलकर सामने आई है। आपको बता कि चांपा शहर में लंबे इंतजार के बाद शासन ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने स्वीकृति दी है। शहर में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से खासकर गरीब बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा मुहैया हो सकेगी। आत्मानंद स्कूल प्रारंभ के साथ आम लोगों ने प्रशासन से पत्राचार, ज्ञापन, धरना बरैली के जरिए मांग की थी। कई लोगों ने भेंट मुलाकात और टेलीफोन के जरिए भी बड़े नेताओं से इस संबंध में बात की थी, लेकिन उनके पास इसका कोई प्रमाण नहीं है या फिर थे विकास को महत्व दे रहे हैं, सबके प्रयास से आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री प्रेमसिंह टेकाम व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की पहल से चांपा, सारागांना सहित जगह आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ होने आदेश जारी हुआ है। चांपा की बात करें तो यह आदेश जारी होते ही नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मच गई है। सोशल मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। खास बात यह है कि आत्मानंद स्कूल खुलने से शहर विकास को बल मिलेगा। नेताओं को भी विकास को महत्व देना चाहिए ना कि अपनी श्रेय को क्योंकि चांपा शहर बहुत मामलों में उपेक्षित है। ये बात किसी से छिपी नहीं है, चांपा में आत्मानंद स्कूल शुरू होने से जिस तरह कांग्रेसियों की आपसी मतभेद खुलकर सामने आई है, उससे समझा जा सकता है कि यहां कांग्रेस में गुटबाजी किस तरह हावी है। पहले ही जांजगीर चांपा विधानसभा सीट भाजपा की झोली में है। इस बार इस सीट पर फतह करने हाल ही में कांग्रेस का संकल्प शिविर हुआ था, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री ने शहर के कांग्रेसियों को एकजुटता की पाठ पढ़ाई भी, लेकिन सोशल मीडिया में अभी 4 कांग्रेसियों में जिस तरह के हालात नजर आ रहा है उससे जांजगीर-चांपा सीट हासिल कर पाना मुश्किल सा लग रहा है,

Related Articles

Back to top button