बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों का जाल लगातार फैलता जा रहा है। अवैध कबाड़, गैरकानूनी शराब बिक्री और सट्टा कारोबार खुलेआम चलने की खबरें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों और सूत्रों के अनुसार, यह धंधा लंबे समय से जारी है, लेकिन सिरगिट्टी पुलिस अब तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
इससे पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं —
क्या अवैध कारोबारियों को संरक्षण मिल रहा है?
या फिर पुलिस सिर्फ लीपापोती कर रही है?
स्थानीयों के बीच यह अब बड़ा चर्चा का विषय बन गया है।
अवैध कबाड़ का बड़े पैमाने पर कारोबार
सूत्रों के मुताबिक—
कई जगहों पर बिना लाइसेंस के कबाड़ खरीद–फरोख्त हो रही है
चोरी का सामान कबाड़ में मिलाए जाने की आशंका
ट्रकों से देर रात तक कबाड़ की आवाजाही
इसके बावजूद न तो किसी कबाड़ी पर बड़ी कार्रवाई हुई और न ही छापेमारी की खबरें सामने आई हैं।
अवैध शराब बिक्री में भी तेजी
लोगों का कहना है कि सिरगिट्टी क्षेत्र में—
कई घरों व गुमटियों में अवैध शराब बेची जा रही है
रात में खुलेआम शराब सप्लाई
युवाओं में नशे की लत बढ़ रही
इन सबके बावजूद पुलिस की कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता तक सीमित है।
सट्टा बाजार भी सक्रिय, पुलिस खामोश
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र में—
रोजाना सट्टा पर्ची का कारोबार
फोन–पे, गूगल पे जैसे माध्यमों से लेनदेन
युवाओं को जाल में फंसाया जा रहा है
लेकिन अब तक किसी बड़े सटोरिये पर कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस की नाकामी पर बढ़ती नाराजगी
स्थानीय नागरिक पूछ रहे हैं—
क्या पुलिस आंखें बंद किए बैठी है?
क्या अवैध कारोबारियों को संरक्षण मिल रहा है?
आखिर इतने बड़े धंधे बिना पुलिस की जानकारी के कैसे चल सकते हैं?
लोगों का कहना है कि जब भी शिकायत की जाती है, पुलिस सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करती है, लेकिन किंगपिन तक नहीं पहुंचती।
कड़े कदम की मांग
क्षेत्रवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि—
सिरगिट्टी क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाया जाए
अवैध शराब, कबाड़ और सट्टा कारोबार पर तुरंत रोक लगे
शामिल पुलिसकर्मियों की जांच हो
जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए


