मुख पृष्ठराष्ट्रीय

Umaria Tiger News: बांधवगढ़ में मानपुर के निकट ग्राम उरदना में घुसा बूढ़ा बाघ…!

Advertisement

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जब गांव में घुस गया बाघ, दहशत में है ग्रामीण, ग्राम उदरना का है पूरा मामला…!
उमरिया जिले से सटे मानपुर मे स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे उरदना मे बाघ घुस आया है जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम उरदना में सोमवार की सुबह एक बूढ़ा बाघ घुस जाने से आया है। जहा बाघ के घूस आने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है, साथ ही गांव के लोग बाघ को गांव से दूर करने के प्रयास कर रहे है।

हालांकि बाघ के यहां पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के प्रबंधन ने हाथी दल को भी यहां भेज दिया है। जिसमे एक हाथी दल में 3 हाथी और कई कर्मचारी शामिल भी है, जो जंगल से लगे उदरना गांव के बाहरी हिस्से में तैनात हैं। यह बताया गया है कि बाघ ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन इन दिनों फील होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि जानकारी यह आ रही है कि यह बाघ यहाँ करीब एक महीने से नौगांवा ग्राम के आसपास सक्रिय था। जंगल से लगे नौगांवा के हिस्से में यह बाघ लोगो को कई बार देखा भी जा चुका है। और शायद यही बाघ सोमवार की सुबह जंगल से होता हुआ ग्राम उदरना पहुंच गया। जहा खेत की तरफ जा रहे लोगो ने सुबह इस बाघ को देखा तो वह सभी घबरा गए और डर के मारे लौटकर गांव आ गए। इसके बाद गांव के लोगों के साथ ग्रामीण वापस जंगल से लगे गांव के उस हिस्से में पहुंचे जहां बाघ देखा गया था। बाघ गांव और जंगल की सीमा के बीच झाड़ियों में छुप कर बैठा हुआ था।

हालांकि गांव के लोगों को जानकारी मिलने के बाद उसे भगाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास किया। बाघ के आने की जानकारी मिलते ही लाठी-डंडों के साथ उदरना के लोग गांव की सीमा पर पहुंच गए। साथ ही इसी बीच गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी है। हालांकि सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचने लगे और हाथी दल को भी बुला लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि हाथी दल और वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की और बाघ को जंगल के अंदर खदेड़ने के प्रयास में जुट गए। हालांकि 11 बजे तक बाघ को जंगल के अंदर नहीं खदेड़ा जा सका था। बाघ भी जंगल के अंदर जाने में आनाकानी करता हुआ नजर आ रहा था। वन विभाग के कर्मचारी लगातार रेस्क्यू आपरेशन में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button