अन्यराष्ट्रीय

Toll: एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, जानें कब से और कितना महंगा होगा सफर…!

Advertisement

Toll: एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी, जानें कब से और कितना महंगा होगा सफर…!

NHAI: सरकार एक बार फिर महंगाई के झटके लगाने की तैयारी कर रही है और इस बार सड़कों पर गाड़ी चलाना और महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की परियोजना क्रियान्वयन इकाई (पीआईयू) एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत 1 अप्रैल से एनएचएआई (NHAI) टोल की दरों में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है. यानी आपका नेशनल हाइवेज और एक्सप्रेसवे वाली सड़कों पर गाड़ी चलाना महंगा होने जा रहा है.
कितना बढ़ सकता है टोल टैक्स
गौरतलब है कि वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है. इसमें अब 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. 


25 मार्च तक सभी पीआईयू से संशोधित टोल दरों का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद 1 अप्रैल से इन्हें लागू किए जाने की संभावना है. 

कार और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, भारी वाहनों के टोल टैक्स में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है

लोगों को चौतरफा महंगाई से जूझना पड़ रहा 

लोगों को चौतरफा महंगाई के झटकों से जूझना पड़ रहा है और हाल ही में 1 मार्च को रसोई गैस के कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में तो 350.50 रुपये की भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button