छत्तीसगढ़मुख पृष्ठ

रायपुर से जगदलपुर जा रही बस का टायर फटा, दुकानों में घुसी बस, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत, मच हड़कंप

Advertisement

रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, कोंडागांव में नेशनल हाईवे पर यात्री बस का टायर फट गया और बस 2 दुकानों में घुस गई। इसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। इसमें 6 यात्रियों को चोट आई है, जिसे आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया है। 2 लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही इस का एक्सीडेंट फरसगांव थाना इलाके के मांझी आठगांव के पास हुआ। बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। बस तेज रफ्तार में थी, जो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान टायर फटा और बस बेकाबू हो गई। बस ड्राइवर के साथ ही कंडक्टर सामने बैठा था। बेकाबू बस अचानक एक दुकान में टी की शेड से जा टकराई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 मौत के अलावा हादसे में 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं वहीं 2 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button