छत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृति

*SPL का भव्य समापन स्वास्थ्य मंत्री ,नेताप्रतिपक्ष हुए शामिल*

Advertisement

*SPL का भव्य समापन स्वास्थ्य मंत्री ,नेताप्रतिपक्ष हुए शामिल*
*उम्मीदों का खेल है क्रिकेट SPL के समापन पर बोले नेता प्रतिपक्ष कौशिक*सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजाछतीसगढ़ सिन्धी पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित सिंधु प्रीमियर लिग का भव्य समापन गत दिवस हुआ।आयोजक संस्था के अध्य्क्ष सीए अमित चिमनानी ने बताया कि यह आयोजन छतीसगढ़ के खेल प्रेमियों के लिए खेल के माध्यम से आपसी मेलजोल बढ़ाने व लगातार व्यस्त हो रहे जीवन से कुछ पल स्वास्थ्य को देकर नईं ऊर्जा हासिल करने का संदेश दे गया है।

आयोजन में प्रदेश की 32 टीमो ने हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पूज्य संत युधिष्ठर लाल महाराज भी पहुँचे और जहाँ जिसके जीवन से खेल चला जाता है वह जीवन नीरस सा हो जाता है।

आयोजन के समापन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने जमकर बल्लेबाज़ी की और बताया कि क्रिकेट उनका सबसे पसंदीदा खेल है वही नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने क्रिकेट को उम्मीदों का खेल बताया व कहाँ कोरोना ने तन और मन दोनों स्वस्थ रखना सिखाया हैंउसमें खेलो की बड़ी भूमिका है।भाजपा संगठन महामंत्री श्री पवन साय भी ने कहा युवाओं को युही खेलो के प्रति जागरूक करने की जरूरत है वही पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन युवा शक्ति के लिए नए अवसर पैदा करते है व राष्ट्रहित में समाज की भूमिका को और मजबूत करते है।32 टीमो में सेमीफाइनल में भाटापारा के रायपुर व रायपुर ने रायगढ़ को हराया वही MCC भाटापारा व सुपर किंग्स के बीच हुए फाइनल में राधेश्याम आर्य के नेतृत्व में भाटापारा ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा किया संस्था के महासचिव महेश आहूजा ने कार्यक्रम का संचालन कर समाज सेवी संस्थाओं बढ़ते कदम,सिंधु शक्ति, नवयुवक झुलेलाल संघ व कार्यक्रम सहयोगी व प्रभारी रहे श्री रमेश मिर्घानी ,इंद्र डोडवानी श्याम चावला,राजेश पोपटानी,प्रतीक केवलानी, राजू तारवानी, दौलत परयानी राजेश गुरनानी, बंटी जुमनानी, जितेंद शादीजा व अविनाश माखीजा,प्रकाश कुकरेजा,प्रेम प्रकाश मन्ध्यान राहुल तेजवानी, दिनेश पंजवानी का सम्मान करवाया।
आयोजन में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्य्क्ष श्री अमित साहू वरिष्ठ समाजसेवी श्री डॉ भीषम शदाणी,डॉ अजित शदाणी,नंदलाल साहित्या अमित जीवन ,किशोर आहूजा,अशोक माखीजा, अशोक नैनवानी महेश दरयानी,सुदेश मध्यान, देवानंद शर्मा,डिंपल शर्मा,ईश्वर कोडवानी,झामन दास बजाज भजन दास तलरेजा,कुलदीप लालवानी ,सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन माजूद रहे

Related Articles

Back to top button