mpअपराधघोटालामुख पृष्ठ

RGPV University Scam: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता रायपुर से गिरफ्तार..!

Advertisement

RGPV University Scam: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति सुनील गुप्ता रायपुर से गिरफ्तार..!
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में हुए 19.48 करोड़ रुपये के एफडी घोटाला मामले में मुख्य आरोपित तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की है। तकरीबन एक माह पहले इस मामले में गांधीनगर पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद कुलपति सुनील कुमार गायब हो गए थे। पुलिस इस मामले में प्राइवेट बैंक प्रबंधक और दलित संघ के एक पदाधिकारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने कुछ दिन पूर्व तत्कालीन कुलपति समेत पूर्व रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और सेवानिवृत वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा को भगोड़ा घोषित करते हुए इन पर 30000 रुपये इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। पुलिस ने तीनों आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर ली है। दो दिन पहले ही तत्कालीन कुलपति के खिलाफ तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई भी की गई थी। इस मामले में दो आरोपित अब भी फरार हैं।
खारिज हो चुकी जमानत याचिका
यहां पर यह बता दें कि एफआइआर दर्ज होने के बाद न्यायालय में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसी मामले में तत्कालीन कुलसचिव को एफआइआर दर्ज होने के बाद ही निलंबित कर दिया गया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कुलपति को निलंबित करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।इसके बाद मंगलवार को शासन ने कुलपति प्रो. गुप्ता को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया था।

Related Articles

Back to top button