मुख पृष्ठराष्ट्रीय

मिलेगी भीषण गर्मी से राहत : आज राज्य के कई जिलों में हो सकती है बारिश

Advertisement
 राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश के हुई. रांची मौसम केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव देखा जा रहा है, इसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो आज, रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.
आज राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो जाएंगा. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज पूरे राज्य में झमाझम बारिश होने की पूरी उम्मीद है. इससे अधिकतम तापमान की गिरावट होने की भी संभव है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
रांची में आज हल्की बारिश दर्ज की जाएगी, वही बारिश होने के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे इस दौरान सतर्क और सावधान रहें. साथ ही बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे जाने से बचे और बिजली के खंभों से दूर रहें. साथ ही किसानों से अपील की है कि वह अपने खेतों में न जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

Related Articles

Back to top button